बिलासपुर, 7 मार्च। campussamachar.com : होलिका दहन के पूर्व आज मंगलवार को ही शासकीय प्राथमिक शाला सेमरताल शाला के बच्चों ने अपने सभी गुरुजनो के साथ रंगों का पावन पर्व सादगी के साथ रंग -ग़ुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण कर मनाया. इससे पूर्व शाला के प्रधान पाठक युवेल दान ने बच्चों को होली की शुभकामनायें देते हुए होलिका दहन में इको फ्रेंडली होली मनाने की बात कही।
campus news : संस्था के शिक्षक युगल देवांगन ने होली मनाने के पीछे भक्त प्रहलाद और उनकी कुटिल बुआ होलिका की प्रचलित कहानी सुनाकर बताया की होली पर बुराई का नाश और अच्छाई की जीत होती है। शिक्षिका इंदिरा कश्यप ने सभी से होली पर पानी की बचत कर सुखी होली खेलने की अपील की.”होली का त्यौहार जीवन में अबीर -गुलाल के साथ सुख, शांति,प्रेम और भाईचारे का पैगाम लाती है ।
#holi 2023 : शिक्षक भुनेश्वर पटेल ने विद्यालय में अपने उद्बोधन में बच्चों से कहा कि भारतीय संस्कृति में हमारे सारे त्यौहार मिलजुल कर रहने तथा पुराने गीले शिकवे भूल कर आगे बढ़ने का सन्देश दे जाते है। सभी बच्चों ने अपने शिक्षकों को तिलक लगा कर आशीर्वाद लिय। शिक्षकों ने भी आपस में गले मिलकर एक दूजे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनायें दी।सभी कक्षा के बच्चों ने आपस में रंग लगाकर होली खेली और खूब मस्ती कर गुलाल उड़ाये। अंत में सभी बच्चों को माध्यन्ह भोजन पश्चात् अवकाश दी गई इस प्रकार आज होली मनाने का आनंद विद्यालय के माहौल को खुशनुमा बना गया व सबके मानस पटल पर यादों का गहरा सा रंग उड़ेल गया।