- शाला प्रबंधन समिति ,जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विद्यालय में हुआ होली मिलन कार्यक्रम
- हरित क्रांति राशि से फ़ोटो कापी प्रिंटर मशीन लेने का सर्वसम्मति से हुआ निर्णय
- स्वल्पाहार में भजिया, टमाटर की चटनी मिठाई, केला और अंगूर का लिया गया स्वाद
बिलासपुर, 7 मार्च। संकुल केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सीपत विकास खंड मस्तूरी के प्राथमिक शाला कौवाताल और प्राथमिक शाला बरेली में प्रधान पाठकों और शिक्षक स्टाफ द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया| कार्यक्रम के अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत कौवाताल छोटेलाल सूर्यवंशी सरपंच ग्राम पंचायत बरेली शीतला सिदार के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि जिस तरह सात रंगों के समूह मिलकर इंद्रधनुष सप्तरंगी का आकार देते है उसी प्रकार होली का त्योहार सौहाद्र प्रेम भाईचारा और एकता का संदेश देता है चाहे विद्यालय परिवार समाज देश हो मिलजुल काम करने से उत्तरोत्तर विकास होता है| कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक द्वय प्राथमिक शाला कौवाताल प्रमोद कुमार पाण्डेय,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बरेली लक्ष्मी माल्या ने संचालन किया|
#campussamachar : कार्यक्रम में उपस्थिति पंच, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों सक्रिय पालको और माताओ को संस्था प्रमुखों द्वारा मार्गदर्शन सहयोग प्रेरणा की अपेक्षा से संबोधित करते हुए सभी सदस्यों को स्वल्पाहार के रूप भजिया, टमाटर की चटनी मिठाई, केला अंगूर नास्ते के साथ होली मिलन कार्यक्रम में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए बधाई देते हुए विद्यालय विकास में बेहतर विकास और जनसहयोग की बात कहते हुए बधाई देते हुए प्राथमिक शाला कौवाताल में हरित क्रांति राशि से फ़ोटो कापी प्रिंटर मशीन लेने की सर्वसम्मति अभिमत देते हुए होली मिलन कार्यक्रम समापन किया गया।
#holi 2023 : इस अवसर पर सरपंच कौवाताल बरेली छोटेलाल सूर्यवंशी, शीतला सिदार, पूर्व सरपंच जयसिंह सिदार, smc सदस्य , सौखीलाल साहू, दिलहरण साहू, जीवन लाल साहू, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला कौवाताल रामकिशुन सूर्यवंशी, प्रधान पाठक पूर्व मा शा बरेली तिरिथ राम लिबर्टी, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कौवाताल प्रमोद कुमार पाण्डेय, प्रधान पाठक प्रा शाला बरेली, लक्ष्मी माल्या, शिक्षक शिक्षिका सुनील कुमार गौरहा, केदारनाथ साहू, सरोज डोंगरे, शशीकला सिदार, अशोक टोप्पो, कमलेश कुर्रे, विनोद गोयल, सुनीता गोयल, रामेश्वरी कैवर्त, जनप्रतिनिधियों, smc सदस्यों, पालकों, सक्रिय मातायेँ, छात्र छात्राएं उपस्थित थे|