- वन एवं पर्यावरण मंत्री से उनके आवास पर महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान ने रूल ऑफ लॉ सोसायटी , नारायण सेवा संस्थान , किसान परिषद के पदाधिकारियों ने पंचवटी प्रजाति के समूचे प्रदेश में वृक्षो के रोपण का ज्ञापन भी दिया।
बहराइच 7 मार्च , campussamachar.com : उत्तरप्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ० अरुण कुमार ने तराई इलाके को पर्यावरण की दृष्टि से सर्वथा अनुकूल बताते हुए समूचे परिक्षेत्र में स्थित कॉलेज , स्कूल , मठ- मंदिर , देवालय चिकित्सालय , झील-पोखरा , तालाब व नदियों के किनारे सुरक्षित व उपयुक्त खाली पड़े जमीनों पर अधिकाधिक संख्या में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण का आवाहन किया है।
campus news : मंत्री ने तराई इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के अधिकाधिक संख्या में रोपण के लिए आगामी मानसून सत्र में विशेष अभियान चलाये जाने की भी बात कही है साथ ही वन औषधि प्रजाति के वृक्षों के रोपण का भी कार्यक्रम तय किया है। वन एवं पर्यावरण मंत्री से उनके आवास पर महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान ने रूल ऑफ लॉ सोसायटी , नारायण सेवा संस्थान , किसान परिषद के पदाधिकारियों ने पंचवटी प्रजाति के समूचे प्रदेश में वृक्षो के रोपण का ज्ञापन भी दिया।
Bahraich News In Hindi : मालवीय मिशन व रूल ऑफ लॉ सोसायटी संयोजक अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (Sanjeev Srivastava advocate) ने बताया कि , संगठन के तत्वावधान में जनपद बलरामपुर , श्रावस्ती , बहराइच व लखीमपुर में बड़े पैमाने पर पंचवटी प्रजाति के वृक्षो के संरक्षण , रोपण का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Srivastava advocate) ने बताया कि , पौराणिक रामायण कालीन सरयू नदी के किनारे जनसहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है तथा सरयू नदी के महात्म्य को जन जन तक पहुचाने के लिए सरयू महोत्सव आयोजन का भी गायघाट (मिहींपुरवा) बहुआयामी कार्यक्रम तय किया गया है।
Bahraich Latest News : वन एवं पर्यावरण मंत्री से मिलकर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र महामंत्री स्टैंडिंग कॉउंसिल सेंट्रल गवर्मेंट शोमेश वर्धन सिंह , नारायण सेवा संस्थान के ट्रस्टी समाजसेवी विपिन सिंह , संघ चिंतक वरिष्ठ समाजसेवी अजय श्रीवास्तव अज्जू , समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा , समाजसेवी संघ विचारक कुमार सम्भव आदि लोग शामिल रहे।