Breaking News

holi avkash 2023 : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अब 9 मार्च को भी होली अवकाश, देखें सचिव ने क्या जारी किया आदेश

लखनऊ, 6 मार्च। campussamachar.com, : बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UP Basic Shiksha Parishad ) के अधीन संचालित सभी शासकीय बेसिक विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में होली की अवकाश को लेकर 9 मार्च को होली के अवकाश को लेकर पैदा हुए असमंजस की स्थिति को दूर कर दिया गया है ।

holi avkash 2023 : बेसिक शिक्षा परिषद ने 9 मार्च 2023 को भी होली का अवकाश घोषित कर दिया है।  इस आशय का अनुमोदन बेसिक शिक्षा निदेशक से प्राप्त होने के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद  (UP Basic Shiksha Parishad ) की ओर से आज इस आशय का आदेश भी निर्गत कर दिया गया है। गौरतलब है कि अवकाश को लेकर शिक्षकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी और जिलों में भी शासन की बेसिक शिक्षा विभाग की ओर नजरें लगाए हुए थे लेकिन अब 9 मार्च 2023 को होली का अवकाश घोषित करने के बाद इस भ्रम को दूर कर दिया गया है। इस आदेश की जानकारी प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी दी गई है।

holi avkash 2023 : इस तरह से अब बेसिक शिक्षा परिषद (UP Basic Shiksha Parishad ) के अधीन संचालित बेसिक विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों  में 7, 8, 9 मार्च 2023 को लगातार तीन दिन होली का अवकाश घोषित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2023 में दिए जाने वाले अवकाश की तालिका निर्गत हो गई है। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से आज जारी आदेश में कहा गया है कि परिषद (UP Basic Shiksha Parishad ) द्वारा जारी अवकाश तालिका में होली का अवकाश 7 मार्च 2023 एवं 8 मार्च 2023 को घोषित किया गया है।

campus news : इस पत्र में कहा गया है कि शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश द्वारा प्राप्त अनुमोदन के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 9 मार्च 2023 को अवकाश रहेगा। बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से जारी किए गए इस आदेश की जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश,  शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश  के साथ साथ सभी जिलाधिकारियों , मंडल सहायक शिक्षा निदेशक (AD Basic) और सभी  डाइट के प्राचार्य को दिया गया है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech