रायपुर/ बिलासपुर, 6 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष सीके महिलागें ने आज विधानसभा में प्रस्तुत बजट #CG Budget 2023 पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होने कहा बजट में सरकारी कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया है। साथ ही इस बजट में संविदा कर्मचारियों का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया। उन्होने कहा कि इस प्रकार यह बजट पूर्णतः निराशाजनक है।
कर्मचारी हितों को नजरअंदाज किया गया बजट
#CG Budget 2023 : प्रदेश अध्यक्ष सीके महिलागें ने कहा कि भूपेश सरकार का यह बजट शासकीय कर्मचारियों के लिए सिर्फ छलावा ही साबित हुआ है। चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वादों की हवा निकल गई, वर्षों से नियमितीकरण की राह देख रहे कर्मचारियों के साथ विश्वासघात किया गया और पिंगवा कमेटी की रिपोर्ट का कहीं पता नहीं है । भूपेश बघेल जी को कर्मचारियों का कोपभाजन का सामना करना होगा,
बजट पर कर्मचारियों में घोर निराशा छा गई है
campus news : प्रदेश अध्यक्ष सीके महिलागें ने आगे कहा कि ना तो महंगाई भत्ता और ना तो सातवें वेतनमान में एचआर और ना वेतन विसंगति दूर किया गया और ना ही संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने कहीं कोई उल्लेख नहीं है । स्कूल सफाई कर्मचारी और मिड डे मील में रसोईया को ऊंट के मुंह में जीरा के सामान राशि बढ़ाई गई है। इस सरकार के प्रति छत्तीसगढ़ शासन अपने वादे से मुकर गए हैं।