Breaking News

Chhattisgarh budget 2023 : इस उम्र के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 2500 रु भत्ता , 101 नए आत्मानंद स्कूल खुलेंगे और ये की घोषणाएँ

रायपुर, 06 मार्च । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने आज विधानसभा में बजट (CG budget 2023) प्रस्तुत करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। बजट (Chhattisgarh budget 2023 ) में सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखा गया है और सबसे अधिक सराहना बेरोजगारी भत्ता को लेकर हो रही है। इसके साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार समेत सभी क्षेत्रों के लिए व्यापक घोषणाएं की हैं।

भरोसे का बजट, प्रमुख घोषणाएं

  • 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा
  • आंगनबाड़ी कार्रकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार किया गया
  • आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया
    मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा
  • 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
  • मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज
    – चालू वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 8% वृद्धि का अग्रिम अनुमान।
  • – केंद्र के 4.1% की तुलना में 4.8% दर से वृद्धि का अनुमान है।
  • – राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं।
  • – प्रति व्यक्ति आय 2022-23 में बढ़ोतरी, 1,33,498 रुपए का अनुमान।
  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।
  • 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा
  • मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800
  • ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा
  • राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी-25000  की जगह 50 हजार
  • रीपा  का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना
  • 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
  • नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो
  • मनेन्द्रगढ़, जांजगीर- चांपा, कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।
  • उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में centre of excellence की स्थापना की जाएगी
  • छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है।
  • 1 करोड़ 7 लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है।
  • राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान।
  •  रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान।
  • आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।
  • – विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु दो करोड़ का प्रावधान।
Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech