Breaking News

UP education news : प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में रिक्त हजारों पद शीघ्र भरे जाएं : पांडे गुट

प्रदेश संगठन मंत्री एवं संगठन प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी

लखनऊ, 6 मार्च. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट ) ने शिक्षण संस्थाओं में रिक्त हजारों पद शीघ्र भरे जाने की मांग की है। पांडे गुट ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय राज्य निधि से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य से लेकर पदों के शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर दोनों संवर्ग में हजारों पद रिक्त पड़े हैं . जिससे माध्यमिक शिक्षा जगत की शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है.

campus news : इस मामले की ओर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट ने प्रदेश की योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है।  संघ के प्रदेश संगठन मंत्री एवं संगठन प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान हाल ही में उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सदन में पूछे गए एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में शिक्षकों की कमी को स्वीकार करते हुए संवर्ग वार की स्थिति स्पष्ट की है।

lucknow education news : संस्था प्रधान के रिक्त पदों को देखें तो राजकीय विद्यालयों में कुल स्वीकृत स्वीकृत पदों के सापेक्ष 1038 रिक्त पद एवं अशासकीय में कुल स्वीकृत 4512 पदों के सापेक्ष 3041 पद  रिक्त हैं । वही प्रवक्ता पद के राज्य में 9463 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 3957 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 25254 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 2522 पद रिक्त हैं। सहायक अध्यापकों को देखे तो राजकीय में 19300 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 6365 रिक्त पद एवं अशासकीय में 71684 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 16750 पद रिक्त पड़े हैं ।

UP education news :  इसी प्रकार शिक्षणेत्तर पदों में से राजकीय स्कूलों में 6746 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 3132 रिक्त पद और अशासकीय विद्यालयों में 42026 पदों के सापेक्ष 19874 पद रिक्त पड़े हैं । इसी प्रकार प्रतिवर्ष हजारों शिक्षक – कर्मचारी सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं जिनके सापेक्ष भर्तियाँ नहीं हो पा रही हैं। पाण्डेय गुट ने सभी रिक्त पदों को स्थाई नियुक्ति कर पदों को भरे जाने की मांग की है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech