लखनऊ, 2 मार्च । campussamachar.com : खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कालेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) आज दिनाँक 02 मार्च 2023 दिन बृहस्पतिवार को कालेज की डॉ रेशमा परवीन विभाग अध्यक्षा उर्दू विभाग के संयोजकता में उर्दू विभाग चौधरी चरण सिंह मेरठ और आयुसा इंटरनेशनल यंग उर्दू रिसर्च एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आज खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) में बेतबाज़ी (अशार की अंताक्षरी) का आयोजन किया गया । इसमें दो टीमों ने भाग लिया ,टीम मीर और टीम ग़ालिब दोनों टीमों ने एक घेरे तक आशार से मुक़ाबला किया । अंत में जजों ने दोनों टीमों को बराबरी का फैसला सुनाया ।
campussamachar.com : जजों में डॉ आरिफ़ हसन खां अलीगढ़ , डॉ परवीन शुजात मुमताज़ पी जी कॉलेज शामिल थे। प्रोग्राम की अध्यक्षता (जर्मनी) डॉ आरिफ़ नक़वी ने की, संचालन डॉ रेशमा परवीन ने किया। मुख्य अतिथि प्रो अंशु केडिया ने बैतबाज़ी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये अदब का वो महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके द्वारा छात्र छात्राएं भाषा का ज्ञान पाते हैं। आख़िर में डॉ रेशमा परवीन ने खुन खुन जी (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) कालेज में उपस्थित मेहमानों का शुक्रिया अदा करने तथा आनलाइन जुड़ने वाले सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।