बिलासपुर, 2 मार्च। campussamachar.com : बैंकर्स क्लब, बिलासपुर के समस्त सम्मानित सदस्यों का होली मिलन समारोह शनिवार दिनांक 4 मार्च 2023 की शाम 7 बजे आयोजित किया जा रहा है। बैंकर्स क्लब, बिलासपुर की ओर से सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
🌞कार्यक्रम : हर्बल गुलाल से तिलक व फूलों की होली
🌞दिनांक : 4 मार्च 2023
🌞दिन : शनिवार
🌞स्थान : होटल पैसेफिक, स्टेट बैंक, मंगला शाखा के बगल में, पेट्रोल पंप के सामने
🌞समय : शाम 7 बजे 9 बजे तक