Breaking News

khun khun ji girls college news : राष्ट्रीय वेबिनार में ग्रामीण भारत के संरचनात्मक तत्वों के अंतर संबंधों पर विशेषज्ञों ने की चर्चा

  • दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार “ग्रामीण नगरीय अंतर्संबंध: रूपरेखा, गतिशीलता एवम परिवर्तन” विषय पर आयोजित है

लखनऊ, 1 मार्च। खुन-खुन जी गर्ल्स पीजी कालेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow)   की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के मार्गदर्शन में, डॉ सुप्रिया सिंह के संयोजकत्व में समाजशास्त्र विभाग, खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय भारतीय समाजशास्त्र परिषद की शोध समिति 8 (इनेक्वालिटीज, स्ट्रेटिफिकेशन एक्सक्लूजन स्ट्डीज) और शोध समिति 14 (ग्लोबलाइजेशन एंड कल्चर) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय (1 & 2 मार्च, 2023) राष्ट्रीय वेबिनार “ग्रामीण नगरीय अंतर्संबंध: रूपरेखा, गतिशीलता एवम परिवर्तन” विषय पर आयोजित की गई।

lucknow university news :  इस वेबिनार में पूरे देश से विभिन्न स्थानों जैसे उड़ीसा, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू और मध्यप्रदेश से प्रतिष्ठित समाजशास्त्रियों ने प्रतिभाग किया।  यह वेबीनार भारत के प्रमुख समाजशास्त्रियों में से एक प्रो ब्रज राज चौहान के सम्मान में उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की गई जिन्होंने अपनी सृजनात्मक शिक्षण पद्धति और समृद्ध लेखन के द्वारा समाजशास्त और विशेष रूप से ग्रामीण समाजशात्र को नई दिशा प्रदान की।

वेबिनार के प्रथम दिन भारतीय समाजशास्त्र परिषद की अध्यक्षा प्रो. आभा चौहान ने अपने उद्घाटन भाषण में अपने पिता और ग्रामीण समाजशास्त्र को अपनी गहन समझ और क्षेत्रकार्य के द्वारा संपन्न बनाने वाले प्रो. ब्रज राज चौहान को याद करते हुए उनके योगदान पर बल दिया। उन्होंने चौहान सर के व्यक्तित्व पर अपने विचार रखें और उनके व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन पर चर्चा की एवं ग्रामीण एवं शहरी तत्वों की अंतःक्रिया एवं उसके परिणाम के बारे में बताया।

मेरठ विश्वविद्यालय से प्रो पुंडीर ने मुख्य वक्ता के रूप मे चौहान सर के साथ अपनें छात्र जीवन तथा अपने मेरठ विश्वविद्यालय में अर्जित किए गए अनुभवों को साझा किया तथा चौहान सर के विचारों को बदलते सामाजिक परिवेश के संबंध में महत्वपूर्ण बताया।  कार्यक्रम के दौरान एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लखनऊ समाजशास्त्र विभाग के हेड प्रो डी आर साहू ने की। मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित बरकतुल्ला विश्वविद्यालय से
प्रोफेसर अरविंद चौहान,  प्रोफेसर बी आर चौहान के व्यक्तित्व के पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा उनके छेत्र अध्यन के प्रति समर्पण के बारे में भी चर्चा की जिसको उन्होंने अपने अध्ययनो में ग्रामीण भारत के संरचनात्मक तत्वों के अंतर संबंधों को समझने के लिए इस्तेमाल किया।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्रोफेसर वी पी सिंह ने भी चौहान सर के छात्र होने के अनुभवों को साझा किया तथा भारतीय ग्रामीण समाज में भूमंडलीकरण द्वारा लाए गए आर्थिक एवं तकनीकी परिवर्तनों पर चर्चा की।
पुणे विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो. श्रुति तांबे ने बताया की किस प्रकार ब्रज राज चौहान की शिक्षण पद्धति भारतीय समाज को समझने के लिए महत्वपूर्ण है और ग्रामीण जीवन में निरंतरता, खुलापन, बहुआयामी वास्तविकता को समझने के लिए उनके विचार कितने महत्वपूर्ण है इस पर बल दिया।
khun khun ji girls degree college lucknow news : BHU बनारस से प्रो जयकांत तिवारी ने ग्रामीण समाज के बदलते पहलुओं पर विचार रखे एवं बाजार, तकनीकी एवं उसके द्वारा बढ़ते ग्रामीण शहरी अंतः क्रिया पर चर्चा की।  वेबिनार की संयोजिका डा सुप्रिया सिंह के अतिरिक्त डॉ.ज्योत्सना पांडेय, डॉ स्नेहलता शिवहरे एवं डॉ रुचि यादव आदि द्वारा सहसंयोजिका के रूप मे भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त संयोजक समिति के सदस्य के रूप में डॉ जया पांडेय, महिला महाविद्यालय से, डॉ आलोक, आचार्य नरेंद्र देव किसान पी जी कॉलेज, गोंडा से, विनय सिंह चौहान, राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज बरेली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech