Breaking News

Bahraich News : पूर्व विधायक कुंवर अरूण वीर सिंह ने किया नव निर्मित जलाशय व व्यायामशाला का लोकार्पण, बताई जल की महत्ता

  • कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वामी विष्णुदेवाचार्य जी महाराज ने नशा उन्मूलन महाअभियान में पूर्ण सहयोग का आहवान किया

नानपारा बहराइच 1 मार्च , campussamachar.com : नानपारा परिक्षेत्र स्थित पौराणिक पांडवकालीन शिवालय बाग मंदिर परिसर स्थित नव निर्मित जलाशय व व्यायामशाला के लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधायक कुंवर अरूण वीर सिंह ने कहा कि , मानव जीवन मे जल का बहुत महत्व है। बिना जल के जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है । भाजपा सरकार जल संचयन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कटिबद्ध एवं प्रतिबद्ध है।
Bahraich News In Hindi: कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वामी विष्णुदेवाचार्य जी महाराज ने नशा उन्मूलन महाअभियान में पूर्ण सहयोग का आवाहन किया तथा गौ संरक्षण के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की बात  कही और लोगों का आवाहन किया कि वे गौ संरक्षण के लिए पूरे मनोयोग से सहयोग करें तभी गौ संवर्धन सम्भव है।

Bahraich Latest News; आयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट जिलाध्यक्ष महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) ने नशा को समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि , अबतक आकर सैकड़ो तरुण नवजवान बर्बाद हो चुके हैं , इस पर प्रभावी नियंत्रण न पाया गया तो हालात भयावह होंगे।

Bahraich News In Hindi;कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शिवपूजन सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त शिवालय बाग महन्त वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने किया। समापन अवसर पर नव निर्मित जलासय का लोकार्पण मुख्य अतिथि ने वैदिक विधिविधान से पूजन अर्चन कर फीता काटकर किया। ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सादिक़ हुसैन व स्थानीय प्रधान जाबिर ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

ये रहे उपस्थित

campus news : इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी शिक्षक नेता राहुल पांडेय , प्रधान संगठन ब्लॉक संयोजक चंद्र प्रकाश मिश्र , समाजसेवी राज त्रिपाठी , किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह , समाजसेवी पंकज जायसवाल , प्रधान गण सरोज सिंह , सलमान खान , बेचेलाल जायसवाल , कुद्दुस अली , पंकज जी , संजय जी , ज्ञानेंद्र सिंह , समरजीत सिंह , एम०पी सिंह , पिंटू गुप्ता , ग्राम प्रधान अतुल सिंह समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।  समापन अवसर पर मंदिर परिसर पर अवैध नशा कारोबार उपभोग , उत्पाद व विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध का सामूहिक संकल्प लिया तथा महन्त वीरेन्द्र गिरी जी महाराज ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता कुवँर अरूण सिंह को शॉल पहनकर स्वागत किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech