गुना : जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 29 जुलाई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुना में प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेट ड्राईव में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारों के अलावा प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को भी सम्मलित किया जाएगा।
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने आईटीआई से वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 में फिटर व वेल्डर ट्रेड से पास है एवं बी. कॉम योग्यताधारी है, उनकी भर्ती बैकमेट इंडिया लिमिटेड ग्राम उज्जैनी पोस्ट दिगथम जिला धार एमपी के माध्यम से की जाएगी।
इच्छुक आवेदक दिनाक 29 जुलाई 2021 को प्रातः 10:00 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुना में उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते हैं। साक्षात्कार पूर्व लिक https://forms.gle/BU KAIpZC8ISSi458 पर भी आवेदन कर सकते हैं।