कोरबा, 27 फरवरी। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा ( Chhattisgarh Vigyan Sabha ) एवं आरसीआरएस के संयुक्त तत्वाधान मे वैज्ञानिक जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा। इसी क्रम में एनटीपीसी मार्केट नीलगिरी और बर मोहल्ला दरी मे आगामी 28 फरवरी को मनाया जाने वाला विज्ञान दिवस की जानकारी जनसामान्य को दी गई एवं साथ ही विषैले और विषहीन सर्पों के विषय में फैली भ्रांतियों (Myths about venomous and non-venomous snakes) को दूर किया गया विज्ञान का जीवन में क्या महत्व है ? इस संबंध में भी जनसामान्य को पर्यावरण जादू टोना से संबंधित विभिन्न जानकारियां सभी को दी गई।
campus samachar, : विज्ञान दिवस के उपलक्ष में पूरे सप्ताह विभिन्न क्षेत्रों एवं स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं विज्ञान दिवस के दिन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी वैज्ञानिक चेतना के प्रचार प्रसार का कार्यक्रम किया जाएगा साथ ही रात्रि में टेलिस्कोप के माध्यम से चिन्हित ग्रामीण क्षेत्रों में आकाशीय पिंडो को दिखाने का प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा एवं आरसीआरएस के के सक्रिय सदस्य रघु सिंह लोकेश्वर चौहान,अविनाश यादव, दिनेश कुमार, सर्वज्ञ सिंह, शंकर निखिल सोनी, मोनू सिंह, संजू सिंह, रामकुमार, निधि सिंह का विशेष योगदान रहा।