रायपुर, 26 फरवरी। campus samachar : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अंतर्गत सभी संगठनों के नेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई । इनमें पिंगुआ कमेटी का निर्णय प्रदान किया जाये, चार स्तरीय समयमान वेतन की मांग, डी ए /एच आर ए की मांग, राजधानी में धरना स्थल परिवर्तन का विरोध किया जाना शामिल है। इसके अलावा नियमित व्याख्याता संघ छत्तीसगढ़ की ओर से बैठक में उपस्थित डॉ दिलीप झा प्रांताध्यक्ष नियमित व्याख्याता संघ छत्तीसगढ़ ने अपने स्तर से महत्वपूर्ण माँग के अतिरिक्त कई अन्य मांग भी रखी।
campus samachar : इनमें व्याख्याताओं की पदोन्नति की मांग ज्ञापन में शामिल की जानी चाहि, आत्मानन्द स्कूल पर शासन का रूख स्पष्ट हो क्योंकि इन स्कूलों की स्थापना से हमारे सेटअप के नियमित पद समाप्त हो रहे हैं. फेडरेशन की ओर से एक दिवसीय प्रदर्शन/ज्ञापन की रूपरेखा बताई जायेगी।