Breaking News

CG News : कृष्णानी क्लीनिक हाउसिंग बोर्ड भिलाई में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित, 100 लोगों को नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिया निशुल्क परामर्श

भिलाई, 21 फरवरी।   महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर साईं झूलेलाल के भक्त धन्वंतरि चिकित्सा कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी एवं साईं बाबा नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से संयुक्त तत्वावधान में हनुमान मंदिर के सामने कृष्णानी क्लीनिक हाउसिंग बोर्ड भिलाई में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन दिनाँक 20 फरवरी 2023 सोमवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया था। इस शिविर में लगभग 100 लोगों ने नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श प्राप्त कर स्वास्थ लाभ हेतु मार्गदर्शन प्राप्त किया।

campus news : इस शिविर में चिकित्सकों ने आंखों को स्वस्थ रखने के लिए अपने डाइट चार्ट में हरी सब्‍जियों, फलों, दूध और दुग्ध उत्पादों को शामिल करने की सलाह दी। छह से आठ घंटे की आरामदायक नींद लेने की सलाह दी।जिससे आंखों को प्राकृतिक तरीके से तरोताजा रखने में सहायता मिले। इसके अलावा धूल-मिट्टी और सूरज की अल्‍ट्रावायलेट किरणों से बचने के लिए बाहर निकलते समय अच्‍छी क्‍वालिटी का चश्‍मा लगाने हेतु मार्गदर्शन किया।और कई लोगों को उनकी आंखों की जांच के अनुसार चश्में के नंबर भी बताये। यह जानकारी आयोजक  अध्यक्ष  आदर्श सिंध ब्रादर मंडल  डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी ने दी है ।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech