- प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को किया गया
बिलासपुर . बिलासपुर जिला के ग्राम सेंदरी मे ” श्री हिन्दु सतनामी महासभा समिति ” बिलासपुर महंतबाड़ा मूल समिति के प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से समाज की गरिमा को बनाए रखने वाले ऐसे यशस्वी व्यक्तित्व, जो समाज को श्रेष्ठ विचार, सशक्त समाज और लोकनीति तथा प्रगतिशील एवं समतामूलक समाज के निर्माण में अपना सदैव अतुल्य योगदान दे रहे राजमहंत डॉ बसंत अंचल जी को अध्यक्ष बनाया गया, उपाध्यक्ष दशेराम खांडे जी, सचिव लक्ष्मी सिन्हा और कोषाध्यक्ष एम.पी.कुर्रे जी को मनोनित किया गया !
सभी सदस्यों ने कहा किनि:संदेह,आप सभी के ज्ञान व विराट अनुभव से लाभान्वित होते हुए समाज को विकास की नित नई ऊंचाइयों और जनहित की दिशा में नई गति प्राप्त होगी।