Breaking News

Chhattisgarh teachers strike : आज अपने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया और काली पट्टी बांधकर फिर बच्चों को पढ़ाया, आंदोलन जारी है

  • दुर्ग भिलाई मे शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर बच्चों को पढ़ाया।
  •  दुर्ग जिले के शिक्षकों ने 15 फरवरी 2023 को अपने क्रम अनुसार दुर्ग में निर्धारित बल प्रदर्शन हेतु की तैयारी

दुर्ग- भिलाई।  सहायक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित जायज मांग वेतन विसंगति के सुधार के संबंध में रायपुर के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद आंदोलन में बदले स्वरूप के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन से जुड़े सभी सहायक शिक्षकों ने प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा के निर्देशानुसार परीक्षा का समय होने के कारण बच्चों की पढ़ाई का नुकसान से बचाने के लिए बनाई गई रणनीति के अनुरूप 13 फरवरी को अपने विद्यालय में जाकर कार्यभार ग्रहण किया।और अध्यापन कार्य काली पट्टी बांधकर किया।साथ ही मांग पूरी न होने पर चुनाव तक चुनाव आचार संहिता लागू होते तक अपना विरोध अपने जिले में क्रमिक आंदोलन के क्रम में एक दिवसीय धरने व विशाल रैली के साथ दुर्ग जिले के शिक्षकों ने 15 फरवरी 2023 को अपने क्रम अनुसार दुर्ग में निर्धारित बल प्रदर्शन हेतु कमर कस ली।एवं समस्त साथियो से आगामी अनवरत एवं क्रमिक आंदोलन को भी सफल बनाना की अपील की। पुनः संगठन ने सभी पालकों को आश्वस्त किया कि एक्सट्रा क्लास द्वारा हुए लर्निंग लास की रिकवरी की जाएगी।और छात्रों के हित का ध्यान रखते हुए शासन से आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।

अपनी मांग को लेकर दुर्ग जिले मे आज शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर बच्चों को पढ़ाया।

Chhattisgarh teachers strike : आज अपने विद्यालय में जाकर कार्यभार ग्रहण किया और काली पट्टी बांधकर फिर बच्चों को पढ़ाया 15 फरवरी 2023 को दुर्ग जिले में निर्धारित क्रमिक आंदोलन की रूपरेखा के लिए संगठन के जिला अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन एवं दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष युवराज बेलचंदन, पाटन ब्लाक अध्यक्ष चेतन परिहार,धमधा ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश टिकरिया द्वारा कल 14 जनवरी को दुर्ग कलेक्टर,ब्लाक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी,दुर्ग टी आई को ज्ञापन सौंपकर धरने की अनुमति ली जाएगी। साथ ही 15 फरवरी के प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कका द्वारा किये गये अपने चुनावी वादों के अंतर्गत अपनी बहुप्रतीक्षित जायज मांगों को छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार छेरछेरा देने के रूप में अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया जायेगा।दुर्ग,पाटन,धमधा ब्लाक की कमेटी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर क्रमिक हड़ताल को हिंदी भवन के सामने निर्धारित एक दिवसीय धरने के पश्चात विशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौंपने तक संकुल स्तर पर शिक्षकों को एकजुट करने की अपील की।

अपनी मांग को लेकर दुर्ग भिलाई मे शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर बच्चों को पढ़ाया।
Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech