Breaking News

chhattisgarh teachers strike : 15 फरवरी को दुर्ग जिले में क्रमिक हड़ताल … हिंदी भवन के सामने एक दिवसीय धरना फिर कलेक्टर को सौंपेंगे CM को संबोधित ज्ञापन

  • काली पट्टी बांधकर मांग पूरी न होने पर चुनाव तक विरोध करते रहेंगे।

दुर्ग-भिलाई।  राजधानी रायपुर (raipur chhattisgarh ) में 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन ने ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें हजारों शिक्षक शामिल हुए। पुलिस प्रशासन की सख्ती भी शिक्षकों का दमन नहीं कर पाई।प्रशासन को आभास नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक राजधानी आने में सफल हो पाएंगे परंतु शिक्षक नेताओं कि रणनीति बेहद कारगर और सफल रही।यही कारण रहा कि कि रैली एसटीएचएल पर असुविधाओं कि भारी कमी के बावजूद प्रदेश भर से आए शिक्षक अपनी मांग को लेकर अंत तक डटे रहे।

campus news : सहायक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित जायज मांग वेतन विसंगति के सुधार के संबंध में पिछले चार वर्षों से लगातार शासन का ध्यान विरोध प्रदर्शनों व ज्ञापनों के माध्यम से आकृष्ट कराने के बाद भी 3 माह में रिपोर्ट देने हेतु बनी कमेटी द्वारा 15 माह तक निष्क्रिय रहने के कारण यह कदम उठाना पड़ा। इसलिए इस आंदोलन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन की है।संगठन ने सभी पालकों को आश्वस्त किया कि एक्सट्रा क्लास द्वारा हुए लर्निंग लास की रिकवरी की जाएगी।और शासन द्वारा दिये जाने वाले गैर शिक्षकीय कार्यों द्वारा जो अध्यापन कार्य बाधित होता है।पालकों द्वारा उसका विरोध करने की अपील भी पालकों से की गई।जिससे अध्यापन प्रभावित न हो।

chhattisgarh teachers strike : रायपुर के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद अब आंदोलन में बदलाव किया गया है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन से जुड़े सभी सहायक शिक्षकों को सूचना दी गई है कि प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा के निर्देशानुसार 6 फरवरी से जारी अनिश्चितकालीन आंदोलन के रूप को बदलते हुए अब प्रत्येक जिले में क्रमिक आंदोलन किया जाएगा। परीक्षा का समय होने के कारण बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो उसके लिए यह रणनीति बनाई गई। यह आंदोलन मांग पूरी होते तक/आचार संहिता लगते तक जारी रहेगा।

सोमवार को विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे

campus news : सभी साथीगण सोमवार 13 फरवरी को अपने विद्यालय में जाकर कार्यभार ग्रहण करेंगे एवं काली पट्टी बांधकर मांग पूरी न होने पर चुनाव तक विरोध करते रहेंगे। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक ब्लाक इकाई दुर्ग ने फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक स्तरीय आंदोलन को सफल बनाने हेतु अपने ब्लाक के सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।  समस्त साथियो को आगामी अनवरत एवं क्रमिक आंदोलन को भी सफल बनाना की अपील की।

पदाधिकरियों ने दी जानकारी

संगठन के जिला अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन एवं दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष युवराज बेलचंदन, पाटन ब्लाक अध्यक्ष चेतन परिहार,धमधा ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश टिकरिया ने साझा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी की प्रांतीय टीम द्वारा जारी किये गये शेड्यूल के अंतर्गत दुर्ग जिले में 15 फरवरी बुधवार को क्रमिक हड़ताल के अंतर्गत हिंदी भवन के सामने निर्धारित एक दिवसीय धरने के पश्चात विशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel) के नाम कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech