Breaking News

Help for kunaal : …अपील आप सभी से… 11 वर्ष के कुणाल के दिल में छेद, छत्तीसगढ़ शासन की सहायता से चेन्नई के चिल्ड्रन अपोलो हॉस्पिटल में हुआ ऑपरेशन, आप भी करिए मदद

मदद की एक अपील
में प्रीतम सोनी, मिडिल स्कूल शिक्षक, ग्राम गिधौरी, बिलासपुर, आप सभी से कुणाल के लिए मदद की अपील करता हूं। कुणाल ग्यारह वर्ष का बालक मेरे ही विद्यालय का छात्र है , जिसके दिल में छेद पाया गया है। कुणाल का ऑपरेशन छत्तीसगढ़ शासन की सहायता से चेन्नई के चिल्ड्रन अपोलो हॉस्पिटल में पंद्रह दिन पहले किया गया है। डॉक्टर के मुताबिक कुणाल ठीक है परंतु रिकवरी स्लो है इसलिए डॉक्टर ने कुणाल के eaophagus में कट कर ट्यूब डाला हुआ है ताकि साँस लेने में कोई तकलीफ ना हो और रिकवरी जल्द हो सके।

कुणाल के माता पिता गरीब मजदूर है जिन्हे रोजाना 1500  रुपए खर्च करना पढ़ता है,  जिसे उठाने में वे सक्षम नहीं है इसलिए वे हम सभी से आर्थिक मदद की अपील कर रहे है। अतः मैं भी आप सभी से निवेदन करता हूं के जितना भी हो आप अपनी ओर से मदद का हाथ जरूर बढ़ाए ताकि अगले एक महीने की लिए सहायता राशि जुटाई जा सके।
अपनी सहायता राशि इस अकाउंट पर भेजे ताकि मैं फॉरवर्ड कर सकूं।
Accnt Name: Preetam Kumar Soni
Accnt Number: 0568053000002286
Bank: South Indian Bank
IFSC: SIBL0000568
9098101476 पर फोन पे भी कर सकते है

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech