Breaking News

UP news : बहराइच के बीना देवी बृजनरेश इंटर कॉलेज बंगलाचक में आज दो दिवसीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता सम्मानित

  • एक दर्जन गांवों के विद्यार्थियों ने सहभाग कर बॉलीवॉल , कबड्डी , दौड़ , लंबी कूद व रस्सी कूद आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभाएं बिखेरीं।

बहराइच 12 फरवरी .  (bahraich news in hindi ) बीना देवी बृजनरेश इंटर कॉलेज बंगलाचक (रिसिया) में आज दो दिवसीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।  समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहराइच सासंद अक्षयवर लाल गौंड रहे। आयोजित प्रतियोगिता स्थानीय इंटर कॉलेज के अलावा लगभग एक दर्जन गांवों के विद्यार्थियों ने सहभाग कर बॉलीवॉल , कबड्डी , दौड़ , लंबी कूद व रस्सी कूद आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभाएं बिखेरीं।

bahraich news : समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व पदक देकर सम्मानित भी किया गया। समापन अवसर पर आयोजित खेल कूद समारोह को संबोधित करते हुए सांसद अक्षयवर लाल गौंड ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे देश के ग्रामीणांचल में छुपी हुई प्रतिभावों को विकसित करने उनमे खेल भावना को मजबूत करने के लिए ही विभिन्न जगहों पर सासंद खेलकूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि , गाँव मे रहने वाले ग्रामीण अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल प्रतिस्पर्धा में भी सहभाग करावें ताकि बच्चों की प्रतिभा में निखार आ सके।


सासंद ने प्रतिभाग करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विजयी छात्रों को पुरष्कृत भी किया। विशिष्ट अतिथि संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट अध्यक्ष मालवीय मिशन बहराइच (अवध) ने खेलकूद आयोजन के लिए शिक्षण , प्रबंधन को साधुवाद दिया और आवाहन किया कि बच्चे निरंतर अध्यन के साथ ही खेलकूद में अभिरुचि लें ताकि ग्रामीण प्रतिभावों को भी विकसित होने का अवसर मिल सके।  आयोजित प्रतियोगिता का संचालन प्रवक्ता आनंद मोहन ने किया। अध्यक्षता इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्राचार्य ब्रिजनरेश श्रीवास्तव ने किया।  संचालन उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र पाठक ने किया।

ये रहे उपस्थित

Bahraich News In Hindi : इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिक्षकगण अशोक , हरिपाल , लक्की , प्रवीण , प्रतिभा , विहिप नेता प्रवीण श्रीवास्तव , समाजसेवी डॉ राधेश्याम गुप्ता , समाजसेवी पत्रकार धीरेंद्र शर्मा , समाजसेविका  बीना देवी , समाजसेवी सरोज सिंह , जगत मलिक , सूरज चौहान आदि लोग उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।   समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभाग करने वाले प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजयी छात्र हिमांशु , पिंक्की , सल्लाहुदीन , वसुंधरा , अंकित , रवि रामकुमार , अभिषेक , अंकित , रीमा , सविता , रागिनी , रोली , दीपा को शील्ड व मेडल देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech