Breaking News

Chhattisgarh teachers strike : आंदोलन के 4 दिन बीते , अब सुंदरकाण्ड का पाठ करने की तैयारी में जुटे फेडरेशन के नेता

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले 6 फरवरी 2023 से प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा करना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर बिल्हा विकासखंड के समस्त सहायक शिक्षक प्रधान पाठक चौथे दिवस मुख्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं । ज्ञात हो संगठन ने भूपेश बघेल सरकार के आने के बाद क्रमबद्ध अपनी मांग को पहुंचाने का काम किया है।

Chhattisgarh teachers strike : दिसंबर 2021 में 18 दिन का अनिश्चितकालीन आंदोलन हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा 3 महीने में कमेटी गठन कर वेतन विसंगति को दूर करने की बात कही थी किंतु 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक कमेटी का निर्णय नहीं आया है जिस से आहत होकर छत्तीसगढ़ के 146 विकासखंड के सहायक शिक्षकों प्रधान पाठक धरने पर बैठे हुए हैं वेतनविसंगति को दूर करने की मांग विगत 4 वर्षों से किया जा रहा हैं।सरकार को सदबुद्धि दिलाने हेतु पंडाल में सुंदर कांड पाठ का भी आयोजन किया जाएगा सभी साथियों से पाठ में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया गया है विकासखंड का पंडाल जनपद मुख्यालय के बाजू में ब्लॉक अध्यक्ष संजय कौशिक के नेतृत्व में आंदोलित हैं।

Chhattisgarh teachers strike : आंदोलन स्थल पर पहुंचने के लिए समस्त साथियों से अपील किया जा रहा है संगठन से तामेश्वर सनाढ्य,  पुरेंद्र बरगाह द्वास मरावी,  पंकज शुक्ला,  रामजी चतुर्वेदी शशिकांत कौशिक,  कमल किशोर जांगड़े,  दरस राम टंडन,  प्रीति चंद्रवंशी , सत्यवती कौशिक,  उषा कोरी कामिनी गढ़ेवाल आदि ने जिला कार्यकारी अध्यक्ष  सुनील कुमार पांडे एवं  विकास कायरवार जिला सचिव,  मीडिया प्रभारी अवधेश विमल ने आंदोलन पर पहुंचने के लिए अपील की है।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech