- आंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल हो रहीं हैं शिक्षिकाएँ
- आज बेमियादी हड़ताल का चौथा दिन है
बिलासपुर। .प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए वेतनविसंगति दूर करने की मांग को लेकर चौथे दिवस अनिश्चित कालीन आंदोलन जारी है । अब पदाधिकारी अपने साथी शिक्षकों कों बता रहे हैं कि इस हड़ताल कों क्यों कर रहें हैं । तर्क दिया जा रहा है कि वर्तमान सरकार की आखिरी वर्ष और कुछ दिन में बजट घोषित होना है, इसलिए अब बेमियादी हड़ताल बहुत जरूरी है।
प्रधानपाठक हड़ताल में क्यों रहें ?
नेताओं के अनुसार वर्तमान में सहायक शिक्षक से पदोन्नत हुए प्रधानपाठक या पदोन्नत होकर शिक्षक बनने वाले शिक्षक को वेतनमान में बहुत कम वृद्धि देखने को मिली है । चूंकि हमारा मांग ही है कि वेतन विसंगति दूर कर पुनरीक्षित वेतनमान जुलाई 2018 से दिया जाय जिससे पदोन्नति के बाद वेतन में वृद्धि सम्मानजनक हो जाएगी। इसलिए शिक्षकों से अपील कि जा रही है कि वे अपनी जायज मांग के लिए हड़ताल में रहने के साथ -साथ हड़ताल स्थल पर जरूर पहुंचे। नेताओं ने यह बात भी कही है कि बहुत से साथी यह सोच कर बैठे हैं कि संगठन वाले हमें न्योता देने आएंगे या फिर इस माह का पेमेंट बन जाएगा , इसके बाद जाएंगे यह न सोचें और आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुँचें.
आंदोलन स्थल पर हाथों में मेंहदी लगाती एक शिक्षिका