बिलासपुर। पुरानी एवं नई पेंशन को लेकर संभागीय कार्यशाला आयोजित करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बिलासपुर द्वारा आर के पटेल संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन बिलासपुर संभाग बिलासपुर से भेंट कर मांग की।
संघ की मांग को उचित बताते हुए दिनांक 16 फरवरी 2023 को प्रार्थना सभा गृह जल संसाधन विभाग बिलासपुर में कार्यशाला आयोजित करने संबंधी सहमति व्यक्त की गई हैl यह जानकारी किशोर शर्मा सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर ने दी है।
Tags #bilaspurteachersnews #campussamachar cgnews chhattisgarh employees news Chhattisgarh Government NMOPS NMOPS (National Movement for Old Pension Scheme) NMOPS news
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा