Breaking News

जलज स्मृति सम्मान-2023 : कलाकार हमेशा वह स्वछन्द भाव में जीता है और सृजनशील रहता है -अशोक सिन्हा

  •  धर्म-आस्था और जीवन के समन्वित दस्तावेज हैं शैलेंद्र के छायाचित्र 
  • जलज स्मृति से सम्मानित हुए बिहार के वरिष्ठ छायाचित्रकार शैलेंद्र कुमार
  • सात दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ।
  •  जलज के कृतित्व पर आधारित लेख संग्रह मोनोग्राफ का हुआ विमोचन

लखनऊ, 8 फरवरी . मुख्य अतिथि  अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि कलाकार किसी बन्धन में नहीं रहता, वह स्वछन्द भाव मे जीता है और सृजनशील रहता है। यही सृजनात्मकता उसे चिरकाल तक स्मृतियों में बनी रहती है। कला और कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। ताकि हमारी संस्कृति जीवित रह सके। कलाकारों और साहित्यकारों की नगरी लखनऊ में बुधवार की शाम एक कला का विशेष समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह प्रदेश के युवा छायाचित्रकार जलज यादव की पावन स्मृति में हुई। इस समारोह में सर्वप्रथम सात दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का का उदघाटन किया गया जो एक धर्म-आस्था और जीवन के समन्वित दस्तावेज पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है।

समारोह के कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना (Bhupendra K Asthana. Curator ) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह बुधवार को सायं 4 बजे नगर के माल एवेन्यु स्थित सराका आर्ट गैलरी,होटल लेबुआ में आयोजित किया गया। समारोह में आमंत्रित कलाकार के रूप में पटना बिहार के वरिष्ठ सांस्कृतिक एवं विरासत छायाचित्रकार शैलेंद्र कुमार के 24 छायाचित्रों की शीर्षक ” कल्चरल फ्रेम्स ऑफ इंडिया” एकल प्रदर्शनी भी लगाई गई, जलज यादव के कृतित्व पर आधारित देश के 15 वरिष्ठ कला लेखकों और कला समीक्षकों के लेखों के संकलन मोनोग्राफ का भी लोकार्पण किया गया। और जलज स्मृति सम्मान-2023 से श्री शैलेंद्र को सम्मानित भी किया गया।

इस समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि  पटना बिहार से बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक  अशोक कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा अफ़ेयर नवनीत सहगल और जलज के पिता रमेश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। प्रदर्शनी के क्यूरेटर डॉ वंदना सहगल ने शैलेंद्र के छायाचित्रों पर अपने विचार शब्दों के रूप में उपस्थित कला प्रेमियों और कलाकारों के बीच रखा।

उन्होने कहा कि शैलेंद्र कुमार एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं, जो बिहार के रहने वाले हैं। वह अपनी रचनात्मक खोज को “आर्ट फ़ोटोग्राफ़ी” के रूप में प्रस्तुत करते हैं। शैलेंद्र धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धरोहरों के क्षेत्र में विशेष योगदान को देखा जा सकता है। विदित हो कि कला एवं शिल्प महाविद्यालय, पटना से पेंटिंग विषय के स्नातक करने के बाद आज श्री शैलेंद्र पिछले 42 वर्षों से लगातार भारत के सांस्कृतिक रंगों एवं विरासत को अपने छायाचित्रों के माध्यम से सहेज रहे हैं।  को एक स्थायी छाप के साथ छोड़ देता है और अंततः अनुष्ठान/त्योहार/स्थल की एक धारणा है जो भारत के लिए आंतरिक है लेकिन वास्तव में इसे कभी नहीं देखा जाता है। उनकी तस्वीरें समृद्ध विरासत को फिर से परिभाषित करने और फिर उन्हें भारत की एक केंद्रित समझ के रूप में बदलने के माध्यम से, भारत की सांस्कृतिक जड़ों का एक रूपक बनाती हैं।

वरिष्ठ कला समीक्षक सुमन सिंह ने कहा कि धर्म सांस्कृतिक प्रणालियों, विश्वास और विश्वदृष्टि का एक ऐसा संग्रह है जो मानवता को आध्यात्मिकता और नैतिक मूल्यों से जोड़ता है। किसी धर्म या विचार को मानने-मनाने के क्रम में धर्मोपदेश, अपने आराध्य देवी-देवता या देवी-देवताओं का स्मरणोत्सव, बलिदान दिवस, उनसे जुड़े त्यौहार, प्रीतिभोज के साथ-साथ ध्यान, संगीत, कला एवं नृत्य जैसे आयोजन शामिल हो सकते हैं।  जब किसी प्रदर्शनी के माध्यम से वे छायाचित्र हमारे सामने होते हैं, तो थोड़ी देर के लिए ही सही हम उस दृश्य या घटना से एकाकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक अवसर लखनऊ के कलाप्रेमी दर्शकों के सामने उपस्थित है, युवा छायाकार जलज यादव की स्मृति में आयोजित इस एकल छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से।
समारोह में प्रदेश और अन्य प्रदेश के भी कलाकार, कला समीक्षक, इतिहासकार,साहित्यकार, कलाप्रेमी उपस्थित रहे। सभी का धन्यवाद और आभार धीरज यादव ने किया। समारोह का संचालन भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने किया ।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech