Breaking News

chhattisgarh teachers strike : आज बिल्हा धरना स्थल में प्रांतीय टीम और जिला टीम बनाएगी आंदोलन की रणनीति

बिलासपुर।  सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर ने आंदोलन में पूरी ताकत झोंक दी है । टीम के नेता लगातार आंदोलन को तेज करने के लिए बैठकें कर रहे हैं । आज आंदोलन का तीसरा दिन है।पदाधिकारियों ने बताया आज  सिरगिट्टी, तिफ़रा , सरकंडा, बैमा, मोपका, खमतराई, कोनी, तारबहार राजेंद्र नगर , नागपुरा, जूना बिलासपुर,शहरी क्षेत्र एवं उत्तर बिल्हा के सभी सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक, और महिला टीचर्स से अपील की गई है कि  समय निकाल कर किसी भी परिस्थिति में बिल्हा जनपद ऑफिस के पास धरना स्थल मे जरूर पहुँचे।

READ ALSO : Chhattisgarh teachers stike : शिक्षकों की हड़ताल ने असर दिखाना शुरू किया, पढ़ाई-लिखाई प्रभावित

chhattisgarh teachers strike : आज बिल्हा धरना स्थल मे प्रांतीय टीम और जिला टीम द्वारा अनिश्चित कालीन आंदोलन की आगामी रूप रेखा बताई जायेगी।  विकास कायरवार  जिला सचिव  सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर  के अनुसार सभी साथी समय 11:30 तक जरूर पहुँचे । उन्होने बताया कि अब शिक्षकों को अपनी ताकत भीड़ के रूप मे धरना स्थल पर दिखानी ही होगी।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech