- जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
मुंगेली 07 फरवरी . छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के लिए लगतार प्रयासरत है। इसके लिए जिलों-जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां युवक अपनी पसंद के हिसाब से नियोक्ता से बातचीत कर नौकरी कर रहे हैं।
ऐसा ही एक प्लेसमेंट कैंप मुंगेली में आयोजित किया जा रहा है। जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने सशक्त युवा सशक्त मुंगेली के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफार्म द्वारा जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में निजी नियोजकों द्वारा 986 पदों पर भर्ती की जायेगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं से स्नातकोत्तर है। इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।