कांकेर, 07 फरवरी. विद्यार्थियों के साथ अभद्रता व दुव्र्यवहार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पालकों ने भी शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन तक उक्त हेडमास्टर की शिकायतें की थीं। इस मामले में कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच के बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि विद्यार्थियों से दुव्र्यहार करने की शिकायतें सही हंै। इसके बाद निलंबत की कार्यवाही की गई है।
भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैंसाकन्हार (क) में पदस्थ प्रधान अध्यापक मनबहल सिंह कुंजाम को शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने की पुष्टि होने के फलस्वरूप कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्गूकोंदल नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।