Breaking News

CG child scientists in National Children’s Science Congress : 16 बाल वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में एवं 2 बाल वैज्ञानिकों ने साईंस कांग्रेस में प्रस्तुत की शोध परियोजना, जानिए कौन हैं ये होनहार

  • 16 बाल वैज्ञानिकों में शामिल हैं 12 लड़़कियां
  • अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले ने की सराहना
  • राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वैज्ञानिक डॉ जे.के. राय एवं चार शिक्षकों अनिल तिवारी, जगदीश्वर राव, मीना जॉनसन और सीमा चतुर्वेदी ने भाग लेकर बाल वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन किया।

रायपुर 03 फरवरी । छत्तीसगढ़ के 16 बाल वैज्ञानिकों के द्वारा अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (National Children’s Science Congress)  में प्रस्तुत शोधकार्य को विशेषज्ञों द्वारा खूब सराहना मिली। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 27 से 31 जनवरी तक गुजरात कौंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में किया गया था। इसमें भारत के अन्य राज्यों से लगभग 1200 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले ने 16 बाल वैज्ञानिकों में से 12 लड़कियों के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा की यह चयन इस बात को दर्शाता है की लड़कियां विज्ञान और शोधकार्य में भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहीं है। इससे समाज में भी एक सार्थक सन्देश जायगा।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2022 में पारिस्थितिक तंत्र, स्वास्थ्य और कल्याण तथा पांच उपविषयोे अपने पारिस्थितिकी तंत्र को जाने, स्वास्थ्य, पोषण और कल्याण को बढ़ावा देना, पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाए, आत्मनिर्भरता के लिए पारिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण, पारिस्थितिकी तंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार पर शोधकार्य प्रस्तुत किया गया।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में छत्तीसगढ़ के बाल वैज्ञानिक

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में छत्तीसगढ़ से  प्रियांश भादुड़ी, नंदिता केवट, रूपशिखा साहू, दिशा साहू, प्रियांशु पटेल,  राधिका कंवर, भूमिका जोशी, करम सैमुअल, महेश्वर साहू, जाह्नवी ठाकुर, किरण कंवर, खुशी झा, मनोहर बघेल, प्रार्थना केवट, अन्विका गुप्ता एवं अनन्या सिंह ने भाग लेकर शोध परियोजना प्रस्तुत किया। समापन सत्र में बाल वैज्ञानिकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

CG child scientists in National Children’s Science Congress : इसके साथ ही बाल वैज्ञानिकों और शिक्षकों ने टीचर्स वर्कशॉप, मीट आफ साइंटिस्ट सेशन, लोकप्रिय विज्ञान वार्ता, प्रदर्शनी, गतिविधि शिविर, पोस्टर प्रस्तुती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वैज्ञानिक डॉ जे.के. राय एवं चार शिक्षकों अनिल तिवारी, श्री जगदीश्वर राव, श्रीमती मीना जॉनसन और श्रीमती सीमा चतुर्वेदी ने भाग लेकर बाल वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन किया।

इंडियन साइंस कांग्रेस में बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किया शोध परियोजना

CG child scientists in National Children’s Science Congress : इसके अलावा राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस से चयनित दो बाल वैज्ञानिक अनमोल मालवीय और कुमारी हर्षिता राठिया ने नागपुर, महाराष्ट्र में 3 से 7 जनवरी को आयोजित 108 वीं इंडियन साइंस कांग्रेस में अपना शोध परियोजना प्रस्तुत किया। इसके साथ हीं इण्यिन र्साइंस कांग्रेस में प्राईड ऑफ इंडिया-मेगा साईंस एस्पों में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के वैज्ञानिकों डॉ. जे.के. राय और डॉ. बीना शर्मा एवं दो परियोजना स्टाफ द्वारा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की विभिन्न गतिविधियों का प्रादर्श के माध्यम से प्रदर्शन किया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech