Breaking News

bilaspur teachers news : कलेक्टर सौरभ कुमार ने किया छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, यह भी निवेदन किया…

  • प्राथमिक शाला के रिक्त प्रधान पाठक पदो पर शीघ्र पदोन्नति हेतु निवेदन किया गया ।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ बिलासपुर के वार्षिक अवकाश कैलेंडर का विमोचन बिलासपुर कलेक्टर  सौरभ कुमार के हाथों किया गया । सर्वप्रथम कलेक्टर के द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया गया, जिसके बाद संघ के पदाधिकारियो के द्वारा जिलाधीश से बिलासपुर प्राथमिक शाला के रिक्त प्रधान पाठक पदो पर शीघ्र पदोन्नति हेतु निवेदन किया गया ।  संघ के पदाधिकारियो द्वारा बिलासपुर डीईओ श्री कौशिक सर के स्वास्थ्य‌ संबंधी जानकारी हेतु भेंट किया गया,और उन्हे भी संघ का कैलेण्डर भेंट किया गया ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बनाफर,प्रदेश सचिव जे.पी. त्रिपाठी,प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश शर्मा, बिलासपुर जिलाध्यक्ष हलधर साहु,जिला सचिव रूपेन्द्र शुक्ला, बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष राकेश पाटनवार ,मस्तूरी बलाक अध्यक्ष संत कुमार वानी, चन्द्रप्रकाश नवरत्न,शेखर नवरत्न,दत्तात्रेय हरगांवकर, पुरूषोत्तम साहु, शशि भूषण पाटनवार आदि उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech