Breaking News

Bilaspur education news : CMD PG College के दीपक साहू राज्य स्तरीय विशेष शिविर के लिए चयनित

दीपक कुमार साहू

बिलासपुर. सी. एम. दुबे. महाविद्यालय बिलासपुर (CMD PG College Bilaspur )के होनहार, सक्रिय स्वयंसेवक दीपक कुमार साहू 28 से 03 जनवरी 2023  तक राज्य स्तरीय विशेष शिविर के लिए खमरिया दुर्ग (छत्तीसगढ़ ) में हिस्सा लेंगे और इस सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग लेकर छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति लोक विशेषताओं को प्रदर्शित करने के साथ ही साथ ही सी.एम.दुबे. महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगे।  वहां के विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने व्यक्तिगत के विकास के साथ ही साथ समाज सेवा में अपना सहभागिता देगा। प्रभारी  प्राचार्य डॉ. संजय सिंह सहित महाविद्यालय के चैयरमेन पं संजय दुबे ने दीपक के इस सफलता पर बधाई दी।

दीपक साहू 2020 से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर निरंतर सेवा करते आए हैं  और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते आ रहे है। दीपक की  इस सफलता पर एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एल. चंद्राकर, डॉ. के. के. शुक्ला, सहायक कार्यक्रम अधिकारी रोहित लहरें, वरिष्ठ स्वयंसेवक किशोर राजपूत, खिलेश्वर कृषे, आदि ने शुभकामनायें दी है हैं।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech