बिलासपुर। खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS camp ) के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे प्राचार्या डॉ अंशु केडिया जी ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) ,राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारियो के साथ समस्त छात्राए भी उपस्थित रही ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कालीचरण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर चंद्र मोहन उपाध्याय जी के द्वारा किया गया । प्राचार्य जी के साथ कालीचरण डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता डॉ राजीव जी, डॉ मुकेश जी तथा डॉ तनवीर जी भी उपस्थिति रहे l प्राचार्य चंद्र मोहन जी ने कैंप में छात्राओं के सम्मुख राष्ट्रीय सेवा योजना के शुभारम्भ के कारणों, उद्देश्यों एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा छात्राओं को समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया l साथ में स्वच्छता के साथ स्वयं सेविकाओं द्वारा योगाभ्यास भी किया गया l