बिलासपुर। गणतन्त्र दिवस की दिन माँ भारती,माँ सरस्वती जी को सादर नमन करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर प्रभारी रंजीत बनर्जी जी अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर की जिला बैठक आयोजित की गई। बैठक मे प्रमुख रूप से 6 फरवरी 2023 से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन आंदोलन पर रणनीति बनाई गई और सभी पदाधिकारियों को एवं आम सहायक शिक्षक एवं प्रधान पाठक साथियो को आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने के कहा गया । बैठक में आंदोलन को सफल करने हेतू जिला प्रभारी द्वारा जिला एवं ब्लॉक आंदोलन संचालन समिति का गठन किया गया और निम्न प्रस्ताव दिये पारित किये गए—
1- 6 फरवरी 2023 के पूर्व प्रत्येक संकुल मे संकुल अध्यक्षो द्वारा आंदोलन सफल करने हेतु बैठक आहूत की जाए और सत् प्रतिशत सहायक शिक्षक/ प्रधान पाठको को अपने हक और अधिकार हेतु आर पार की लड़ाई तैयार किया जाए। और सत् प्रतिशत सदस्यता अभियान चलाकर सहयोग लिया जाए।
2-6 फरवरी के पूर्व प्रत्येक विकास खंड मे ब्लॉक बैठक आहूत की जाए और जिसमे जिले पदाधिकारियो की एवं ब्लॉक प्रभारी की उपस्थिति मे आंदोलन संचालन समिति का गठन किया जाए। जिसमें ब्लॉक के समस्त ब्लॉक पदाधिकारी एवं आम सहायक शिक्षक/प्रधान पाठक उपस्थित रहे।
3- 30 जनवरी को ब्लॉक अध्यक्ष एवं टीम द्वारा 6 फरवरी अनिश्चित कालीन आंदोलन की सूचना ज्ञापन विकास खंड शिक्षा अधिकारी, एवं तहसील दार एवं SDM एवं स्थानीय थाना प्रभारी को दिया जाए। एवं यह सूचना आम साथियो तक ग्रुप के माध्यम से दिया जाए।
4- 31जनवरी को जिला अध्यक्ष एवं टीम द्वारा आंदोलन की सूचना ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी, जिलाधीश एवं जिला एस पी एवं SDM को दिया जाए एवं इसकी सूचना आम साथियो तक न्यूज़ के माध्यम से दिया जाए।
5- जिला प्रभारी रंजीत बनर्जी जी द्वार आंदोलन मे कसावट लाने एवं आर पार की लड़ाई हेतू आंदोलन ब्लॉक प्रभारी की नियुक्ति बिल्हा ब्लॉक प्रभारी जिला टीम से अमलेश पाली ( जिला कार्यकारी अध्यक्ष)संतोष गढ़ेवाल(जिला कोषाध्यक्ष) ।तख़तपुर ब्लॉक प्रभारी वीरेंद्र यादव (जिला उपाध्यक्ष) चंद्रप्रकाश तिवारी (जिला प्रवक्ता)
कोटा ब्लॉक प्रभारी प्रहलाद साहू (जिला सह सचिव) पोलेश्वर यादव (जिला कार्यकारिणी सदस्य), मस्तूरी प्रभारी सुनील पांडेय (कार्यकारी जिला अध्यक्ष) ,कृष्णा कौशिक ( जिला संगठन सचिव) की नियुक्ति की.
6- दिनांक 29/01/2023 रविवार को पुनः ब्लॉक, जिला एवं प्रांत कोर कमेटी की बैठक आहूत होगी जिसमे आंदोलन की तैयारी पर पुनः चर्चा की जाएगी। और साथ ही सदस्या सूची भी साथ लेकर आयेंगे।
ये रहे उपस्थित
बैठक मे प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर प्रभारी रंजीत बनर्जी ,जिला अध्यक्ष डी एल पटेल , जिला सचिव विकास कायरवार , कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुनील पांडेय , जिला उपध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष संतोष गढ़ेवाल , जिला संगठन सचिव कृष्णा कौशिक , जिला महामंत्री गोवर्धन कौशिक ,जिला मीडिया प्रभारी अवधेश विमल , जिला प्रवक्ता चंद्र प्रकाश तिवारी , ब्लॉक संरक्षक कोटा राजकुमार कोरी , ब्लॉक अध्यक्ष कोटा मोहन मरावी , ब्लॉक कोटा कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर मानिकपुरी , ब्लॉक सचिव संतु यादव ,जसवंत जायसवाल , दिलहरण साहू , गेंदलाल अहिरवार, बाबूलाल तिवारी जी एवं बहुत से साथी उपस्थित थे। यह जानकारी डी एल पटेल जिला अध्यक्ष, विकास कायरवार जिला सचिव छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बिलासपुर ने दी है ।