Breaking News

धर्म-समाज : नैमिषारण्य तीर्थ ग्राम मरेली में वसंत पंचमी के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई, शतचंडी महायज्ञ का हो रहा भव्य आयोजन

सीतापुर। ग्राम मरेली नैमिषारण्य तीर्थ सीतापुर मे 26 जनवरी वसंत पंचमी के अवसर पर  कलश यात्रा प्रारंभ हुई भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए यज्ञआचार्य बाबा विजय शास्त्री और उनके आचार्य विकास कुमार तिवारी मधुसूदन आचार्य अनिरुद्ध आचार्य मनीष दुबे पुष्कर शुक्ला अमित पांडे आशीष दास जी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मिश्रिख क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मार्ग माता मार्कंडेय मंदिर अमरेली में 26 जनवरी से 3 फरवरी तक विशाल शतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है यज्ञ कलश यात्रा विधि पूजन 26 नवंबर सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा और यज्ञ का समापन 3 फरवरी 2023 दिन गुरुवार को होगा यज्ञ देश के रूप में बाबा विजय शास्त्री जी कोटवा धाम बाराबंकी और कथा व्यास सुरेशानंद जी महाराज कनखल हरिद्वार नैमिष हैं।  कथा के आयोजकों ने बताया कन्या भोज भंडारा 3 फरवरी गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा आयोजकों ने सभी क्षेत्रीय निवासियों से इस कार्यक्रम में पूर्ण के भाग्य बनने का आह्वान किया है पूरे क्षेत्र में शतचंडी महायज्ञ आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है और श्रद्धालु लोग आयोजन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सक्रियता से भाग ले रहे हैं

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech