Breaking News

Republic Day 2023 : गणराज्य दिवस व बसंत पंचमी एक अद्भुत संयोग – ललित

बिलासपुर। सनातन संस्कृति से नई पीढ़ी को नियमित रूबरू कराने वाली बिलासपुर के गोकुलधाम के रुप मे जानी जाने वाली जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव संजय राजपूत, कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज पुनः 74वे गणराज्य दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ध्वजारोहण के बाद भारत माता व माँ सरस्वती का पूजन, वंदन किया गया।

बैंकर्स क्लब, बिलासपुर के समन्वयक व जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बताया कि गणराज्य दिवस व बसंत पंचमी का एक साथ आना एक अद्भुत संयोग हैं। प्रत्येक सनातनी देशभक्त को इस सुअवसर का लाभ लेना चाहिए। परिसर की कवियत्री रश्मि अग्रवाल व नेहा राजपूत ने काव्य पाठ किया। बांसुरी शुक्ला ने बाँसुरी वादन, रुद्रांश, तन्मय, आदि ने देशभक्ति की कविता सुनाई। कार्यक्रम का सफल संचालन अखिल भारतिय निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संजय राजपूत ने किया।

प्रख्यात एडवोकेट राजेश वर्मा व संतोष अग्रवाल ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया व उसे अंगीकार करने की विस्तृत जानकारी दी। युवा बैंकर सनातन शोधार्थी निलेश अग्रवाल ने बताया कि संविधान की मूल प्रति हस्तलिखित थी। जिसमे सेक्युलर शब्द के बजाय सनातन धर्म के पवित्र चित्रों का समावेश था। आपातकाल के दौरान संविधान के 42वे संसोधन के तहत धर्मनिरपेक्षता जोडा गया था। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय बताया कि जब धर्म के आधार पर भारत का विभाजन कर इस्लाम मतावलंबियों को पाकिस्तान देना तथा धर्मनिरपेक्ष शब्द का समावेश नहीं किया जाना इस बात के स्पष्ट द्योतक हैं कि तत्कालीन संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ बाबा साहेब अंबेडकरजी का आशय भारत को हिंदू राष्ट्र के रूप में विकसित करना रहा होगा। आभार प्रदर्शन समिति के कोषाध्यक्ष श्री मोहन अग्रवाल ने किया।


आज के आयोजन मे पूर्वमंत्री स्व.अशोक राव जी धर्मपत्नी श्रीमती राव ने ध्वजारोहण का सौभाग्य दिए जाने हेतु जे पी हाईट्स विकास समिति की प्रशंसा करते हुए अपने विशाल परिवार की संज्ञा दी। डॉ आर के पांडेय, एडवोकेट राजेश वर्मा, आख़िलानन्द पांडेय, संतोष अग्रवाल, विशाल, निलेश अग्रवाल, राजेश शर्मा, राव आंटी निशा अग्रवाल, रानी शुक्ला, रश्मि अग्रवाल, भावना ठाकुर, पिंकी अग्रवाल, अर्चना पांडेय, मोनिका अग्रवाल, नेहा राजपूत, अदिति श्रीवास्तव, दिव्या पटेल, सुषमा अग्रवाल, दक्षा पटेल, सुहानी अग्रवाल, बांसुरी शुक्ला, तन्मय अग्रवाल, रुद्रांश गर्ग, अश्विका, शिवांश, शिवी सहित बडी सँख्या में धर्मनिष्ठ, जागरूक, देशभक्त नागरिक उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech