Breaking News

Republic Day 2023: शासकीय प्राथमिक शाला सेमरताल में गणतंत्र की 74वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई, जयघोष से गूँजा शाला परिसर

बिलासपुर। हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र का पर्व शासकीय प्राथमिक शाला सेमरताल में गणतंत्र का 74वा वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया.गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम ध्वजारोहण को संपन्न कराया गया. उपसरपंच श्याम सूर्यवंशी के द्वारा ध्वज पूजन व ध्वजरोहण कर सलामी दी गई. राष्ट्रगान व जायघोष से सम्पूर्ण शाला प्रांगण गुंजायमान हो उठा।

. ध्वजारोहण के पूर्व सभी अथितिओं का स्वागत संस्था के शिक्षक युगल देवांगन और इंदिरा कश्यप के द्वारा किया गया.शाला की प्रमुख समस्याओ व आवश्यकताओ पर पंचायत प्रमुख का ध्यान आकर्षित करते हुए शिक्षक भुनेश्वर पटेल नेअतिरिक्त शाला भवन की मांग की.बालकों के बैठक हेतू पंचायत से पांच दरी की मांग की गई, जिसे उपसरपंच जी के द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया।

गांव के वरिष्ठ नागरिकों में यदुनन्दन प्रसाद कौशिक, राजकुमारी सूर्यवंशी, अयोध्या सूर्यवंशी, सेवती सूर्यवंशी, दसरथ साहू, सतीश धीवर व अन्य पंच गण के साथ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित राव मगर, उपाध्यक्ष संतोषी बाई कोरी सहित प्रधान पाठक युवेल दान शिक्षक आनंद पटेल, बालमुकुंद शर्मा, चंद्र कुमार शर्मा, शुभा पाण्डेय, अनुपमा गौरहा,नीलिमा निकोसे, राधा टंडन आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।.मंच संचालन भुनेश्वर पटेल और आभार प्रदर्शन बालमुकुंद शर्मा के द्वारा किया गया. संस्था के शिक्षिकाओ के द्वारा सभी छात्र गण व अतिथिओ को प्रसाद वितरण कर आयोजन का समापन किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech