Breaking News

Republic Day 2023 : CMD कालेज बिलासपुर में 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में “स्वर्ण पदक” से खिलेश्वर सम्मानित

बिलासपुर . सी. एम. दुबे महाविद्यालय (CMD PG College bilaspur chhattisgarh) के होनहार उर्जावान एवं सक्रिय वरिष्ठ स्वयंसेवक खिलेश्वर कृषे को 74 वें गणतंत्र दिवस पर सी. एम. दुबे महाविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय के चैयरमेन पं. संजय दुबे से स्वर्ण पदक से सम्मानित हुआ। खिलेश्वर कृषे 2019 से विगत 4 वर्षो से लगातार राष्ट्रीय सेवा योजना में जुड़कर निरंतर सेवा करता रहा है साथ ही कार्यक्रम में बढ़ – चढ़ कर भाग लेता रहा है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करता रहा है, और अपना व्यक्तिगत विकास के साथ ही साथ समाज सेवा में अपना सहभागिता दे रहा है।

खिलेश्वर, राष्ट्रीय सेवा योजना में 01 स्टेट कैंप जगदलपुर में और 01 नेशनल कैंप बागपत उत्तरप्रदेश में किया है। इसके साथ अनेक बार विश्विद्यालय स्तर पर कैंप किया है, इसके साथ ही 6 नेशनल वेबिनार और 8 अंतरराष्ट्रीय वेबिनार किया है, और राष्ट्रीय सेवा योजना व महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहा है, खिलेश्वर के इस सफलता पर एन. एस. एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एल. चंद्राकर, डॉ. के. के. शुक्ला, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो, रोहित लहरें, डाॅ. के के जैन एवं डॉ रामकुमार पंडा, और वरिष्ठ स्वयंसेवक किशोर राजपूत एवं प्राचार्य डॉ. संजय सिंह और महाविद्यालय के चैयरमेन पं संजय दूबे ने खिलेश्वर के इस सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech