Breaking News

Republic Day 2023 : शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई गई, माताएँ भी रहीं उपस्थित

  • बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और बाल कैबिनेट का बैठक 27 जनवरी 2023 को शाला भवन नवगवां में आयोजित किया गया है

बिलासपुर। आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023 )राष्ट्रीय पर्व की 74 वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई गई। आज कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों के माताओं के उन्मुखीकरण योजना के तहत स्मार्ट माता एवं उत्कृष्ट माता तथा सुपर मॉम और एक्टिव मदर के नाम से बच्चों के माताओं का श्रीफल पेन प्रशस्ति पत्र और सम्मान स्वरूप पट्टीका और मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया गया बच्चों की पढ़ाई लिखाई गुणवत्ता में सुधार उपचारात्मक शिक्षण नियमित उपस्थिति होमवर्क स्वच्छता और तिमाही परीक्षा और अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर बच्चों के माताओं का और बच्चों का सम्मान स्मार्ट माता सुपर मॉम के तहत किया गया.

आज के इस कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच उपसरपंच पंच ग्राम सचिव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद स्व सहायता समूह आदि बहुत बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे जिनमें सुनील शर्मा, अनिल पांडे, लक्ष्मी नारायण खरे और परमेश्वर खरे और राम किशुन सूर्यवंशी, कमल किशोर कुर्रे , देव सिंह महादेवा, निर्मल दास मानिकपुरी, रामनारायण महादेवा , उदय रात्रे और रोहित खरे अशोक सूर्यवंशी आदि ग्रामवासी उपस्थित थे.

कार्यक्रम का संचालन शाला के प्रधान पाठक सीके महिलांगे ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन  रीना पांडे और अनीसा नूर ने किया कार्यक्रम के अंत में बच्चों बूंदी सेव का वितरण किया गया बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और बाल कैबिनेट का बैठक 27 जनवरी 2023 को शाला भवन नवगवां में आयोजित किया गया है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech