रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. व्ही.केगोयल ने बताया कि परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in/ तथा https://results.cg.nic.in पर उपलब्ध रहेगा। विद्यार्थी या उनके पालक इन्हीं लिंक से परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकेंगे। १२वीं की इस परीक्षा में लगभग दो लाख ७१ हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना महामारी के कारण १०वीं व १२वीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने का अलग फार्मूला तैयार किया था और विद्यार्थियों ने अपने-अपने घर से परीक्षा दी थी और स्कूल को ही सेंटर बनाया गया था। इन्हीं सेंटर से परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र व आंसरसीट दी गई और पुन: जमा भी यहीं की गई थी।
इस लिंक से परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलेगी-
https://www.cgbse.nic.in/ तथा https://results.cg.nic.in