बिलासपुर। सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर की जिला बैठक 26 जनवरी को कोन्हर गार्डेन में जिला बैठक आयोजित की गयी है । बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिला टीम चर्चा करेगी। समस्या के समाधान हेतु जिला टीम द्वारा पहल जरूर की जायेगी। साथ ही ब्लॉक की किसी भी समस्या जैसे इंक्रिमेट और वेतन एरियर्श आदि समस्याओं के समाधान जिला टीम द्वारा पहल कर सभी मुद्दों पर चर्चा कर समाधान हेतु प्रयास किया जायेगा।
बैठक में आगामी 6 फरवरी 2023 प्रस्तावित आंदोलन पर ब्लॉक वार रणनीति हेतु प्रस्ताव पारित किया जायेगा और किसी भी स्थिति मे आंदोलन को सफल करने हेतु जिम्मे दारी सोंपी जायेगी। एवं आगामी आंदोलन को दृष्टि गत रखते हुए आंदोलन/ संघर्ष समिति का गठन कर ब्लॉक वार जिम्मेदारी तय की जायेगी। यह जानकारी डी एल पटेल जिला अध्यक्ष और विकास कायरवार जिला सचिव छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बिलासपुर ने दी है ।
बैठक—–26 जनवरी 2023
समय —–3:00 बजे
स्थान——- कॉन्हेर् गार्डन बिलासपुर।