Breaking News

lucknow education news : खुन खुन जी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने National Voters Day पर इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में लगाया स्टाल, मिली खूब सराहना

लखनऊ । राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day ) के अवसर पर आज 25 जनवरी 2023 को  इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खुन खुन जी गर्ल्स कॉलेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) की प्राचार्या डा अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के निर्देशन में महाविद्यालय की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया एवम छात्राओं के द्वारा मतदान के प्रति सामान्य लोगो मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक विशेष स्टॉल को लगाया गया ।

इस अवसर बच्चों ने मतदाता जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न मॉडल, पोस्टर, स्लोगन तथा कला कृतियों के माध्यम से अपने स्टॉल को अलंकृत किया l कार्यक्रम मे अपर निर्वाचन अधिकारी उत्तरप्रदेश चंद्रशेखर जी, जिला अधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार  , राष्ट्रीय निर्वाचन अयोग की ब्रांड एम्बैसडर सुधा सिंह जी आदि सम्मिलित हुए।  इस अवसर पर l मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कराई गयी।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech