Breaking News

CMD College bilaspur NSS camp News : बच्चों का किसी भी प्रकार का शोषण अपराध है : आनंद प्रकाश

  • एनएसएस के स्वयंसेवक सशक्त निर्माण के लिए महत्वपूर्ण

बिलासपुर। अंचल के प्रतिष्ठित c.m. दुबे महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बोध ग्राम नवसा में विगत 6 दिनों से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में बाल संरक्षण विधिक साक्षरता विषय पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारी  मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का किसी भी प्रकार का शोषण अपराध है इस प्रकार के अपराध करने वालों को पोक्सो एक्ट के तहत सजा दी जाती है तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा शोषित के द्वारा आवेदन करने पर कानूनी सहायता निशुल्क प्रदान किया जाता है। इस आयोजन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर की ओर से विधिक सलाहकार  प्रशांत दुबे जी भी उपस्थित होकर छात्रों का संबल बढ़ाएं।


ज्ञातव्य है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सीएमडी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान से आसपास के बैगा गांव में बाल संरक्षण जागरूकता अभियान निरंतर चल रहा है एनएसएस के छात्र नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बालकों के अधिकारों बालिकाओं के अधिकारों इनके महत्व के लिए जागरूकता अभियान चला रहे आज आज नेवासा ग्राम में बाल संरक्षण जागरूकता हेतु स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकाला गया जिसमें सदस्य सदस्य सचिव ने हरी झंडी दिखाएं एनएसएस के छात्रों की प्रयास की सराहना की।

शिविर में लगभग 90 छात्र-छात्राएं और तीन कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित है कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पी एल चंद्राकर डॉक्टर के के शुक्ला श्री रोहित लहरें सुश्री चंद्रा चौधरी के मार्गदर्शन में शिविर कार्य सफलतम ढंग से संचालित हो रहा है।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech