लखनऊ। नेता जी सुभाष चंद्र बॉस की सोच से आज के विद्यार्थियों को हर स्तर पर जुड़ना चाहिए ,क्योंकि नेता जी की सोच ही थी जिसने सभी विचारधाराओं को परे रखते हुए अपने संघर्ष को और वैचारिकी को देश हित केंद्रित रख और जीत हासिल की …
उक्त विचार खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय में आयोजित पराक्रम दिवस पर विद्यान्त कालेज के प्रो बृजेंद्र पांडेय जी ने व्यक्त किए । खुन खुन जी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) में महान स्वतंत्रता सेनानी एवम मां भारती के वीर सपूत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती एवम पराक्रम दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर बृजेंद्र पांडे द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
Subhash Chandra Bose Jayanti 2023; कार्यक्रम में शामिल अन्य अतिथियों में शिया पीजी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के डा. सरवर तकी, कोलकाता कल्याणार्थ समिति के महामंत्री पूर्णेंदु जी ,उपाध्यक्ष श्री देवाशीष जी तथा प्रबंधन समिति को ओर से निरंजन जी और उत्तमा अग्रवाल आदि शामिल हुए।इसके बाद प्राचार्या अंशु केडिया के द्वारा कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथियों को फूलदान एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों के सम्मान में छात्राओं ने स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय- “नेता जी सुभाष चंद्र बोस एवम भारतीय स्वाधीनता”था।
khun khun ji girls degree college lucknow news : कॉलेज की लगभग 20 छात्राओं ने संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किए । समारोह में शामिल अतिथियों ने प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया ,इसमें प्रोफ़ेसर निधि सिद्धार्थ ए पी सेन कॉलेज प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग, प्रोफ़ेसर निहारिका वर्मा जे एन पी जी कॉलेज रसायन विज्ञान विभाग एवम प्रोफ़ेसर डी के अवस्थी जे एन पी जी कॉलेज रसायन विज्ञान विभाग शामिल रहे।
lucknow education news : निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमे बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा फरहीन ने प्रथम स्थान, बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा अनीमा सिंह ने द्वितीय स्थान एवम बी.एड. की कोमल अवस्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर बृजेंद्र पांडे ने सभी विजेताओं को पदक एवम सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
campus news : इसके पश्चात सभी अतिथियों ने नेता जी के व्यक्तित्व एवम स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोलकाता कल्याणार्थ समिति का विशेष सहयोग महाविद्यालय को प्राप्त हुआ एवम उनके द्वारा कार्यक्रम के समापन पर मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डा. रेशमा परवीन , सुनीता यादव, डा. अनामिका सिंह, डा. प्रियंका, विजेता दीक्षित एवम डा. शालिनी शुक्ला द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम प्राचार्या अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) के निर्देशन में संपन्न हुए।