बहराइच 23 जनवरी. राष्ट्र नायक नेता सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह आज महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में श्रद्धा उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में आज कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निकट स्थित संजीवनी स्पोर्ट पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को राष्ट्र नायक बताते हुए युवाओं से नेता जी के पदचिन्हों चलते हुए देश के नवनिर्माण में अग्रणी भूमिका तय करने का आवाहन किया।
विद्यालय प्रबंधक डॉ० धीरेंद्र कुमार चौरसिया ने बताया कि , नेता जी के विचारों को युवाओं में आत्मसात करने के लिए दुर्गम वन्य क्षेत्र में खेल विद्यालय की स्थापना कर बच्चों को खेल जगत से जोड़ने का बहुआयामी प्रयास किया जा रहा है।
Subhash Chandra Bose Jayanti 2023 : मालवीय मिशन तहसील मिहींपुरवा संयोजक बाबू राम दीक्षित ने नेता सुभाष चंद्र बोस को विश्व का महानायक बताते हुए मिहींपुरवा क्षेत्र में युवाओं को नेता जी के विचारों से जोड़ने के लिए विशेष जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र अभिभावक के अलावा सैंकड़ो क्षेत्रीय ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर क्षेत्र में पनप रहे नशा उपभोग उत्पाद विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण का सामुहिक संकल्प भी लिया गया।
Bahraich Samachar: कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी ने किया। आज ही मध्याह्न ने कलेक्टरेट स्थित अधिवक्ता भवन सभागार में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गई जिसमें अधिवक्ताओं के अलावा तमाम जागरूक नागरिक व समाजसेवी-जन उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यक्रम को प्रमुख रूप से रूल ऑफ लॉ सोसायटी संरक्षक बाबू मैथिलीशरण एडवोकेट , अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पांडेय , पूर्ण अध्यक्ष कृष्ण मोहन श्रीवास्तव व पूर्व अध्यक्ष सूबेदार मिश्र के अलावा , रूल ऑफ लॉ सोसायटी के अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने संबोधित कर नेता जी को राष्ट्र नायक बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया तथा राष्ट्र के नव निर्माण में अपना सामुहिक उत्तरदायित्व तय करने का भी निर्णय लिया।
Bahraich Latest News; आयोजित कार्यक्रम का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसायटी जिला अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सतेंद्र शुक्ल एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी लाल बहादुर तिवारी , राकेश त्रिपाठी , उपाध्यक्ष आलोक शुक्ल , दीपंकर त्रिपाठी , अंकुर पाण्डेय , शिवांकर शुक्ल , विशाल पाठक , वरिष्ठ अधिवक्ता संभु लाल बाजपेयी , मालवीय मिशन उपाध्यक्ष डॉ कपिल शुक्ल समेत ,कुलदीप सिन्हा एडवोकेट समेत सैंकड़ो अधिवक्ता व समाजसेवी उपस्थित रहे।