बिलासपुर। bilaspur educatio news : प्राथमिक शाला जलसों में मां भारती के वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस जी (Subhash Chandra Bose Jayanti 2023) की127 वी जयंती को *पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। सर्वप्रथम माल्यार्पण करके देशभक्ति को याद किया गया सभी शिक्षकों ने बारी बारी से वीर सपूत श्री बोस जी के किए गए कार्यों को बताया जैसे उन्होंने जय हिंद का नारा दिया, आजाद हिंद फौज का गठन किया, अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र करने के लिए तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा और किस प्रकार उनकी मां ने देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा दी बच्चों ने सच्चा देशभक्त की वीर गाथा को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।
Subhash Chandra Bose Jayanti 2023: कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठिका निशा अवस्थी, सुनील बंजारे, श्रीमती संध्या चतुर्वेदी, बसंत पांडे, श्री प्रेम बल्लभ शुक्ला, सरिता सायसेरा, अनीता बंजारे आदि का योगदान रहा।