Breaking News

Bageshwar Dham : जाग्रत हिंदू समाज, बागेश्वर धाम के साथ – आख़िलानन्द

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी

Bageshwar Dham: बिलासपुर का जाग्रत, देशभक्त हिंदू समाज पूरी तरह बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी के साथ खड़ा हैं। आवश्यकता होने पर सड़क पर उतरने की तैयारी हैं। रविवार को साप्ताहिक सुन्दर काण्ड का 25वाॅ सतत् आध्यात्मिक पाठ में सर्वसम्मति बाघेश्वर धाम का समर्थन करते हुए उनका विरोध करने वालो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। जब अहिंदू धर्म मे झाड़ फुक व चंगाई सभाओं में लोगों को स्वस्थ्य करने का बकायदा दावा किया जाता हैं तब तो प्रशासन कोई कदम नहीं उठता। श्री धीरेंद्र शास्त्री जी ने स्पष्ट किया हैं कि उन्होंने कभी भी चमत्कार दिखाने का दावा नहीं किया हैं। इसलिए संविधान की धारा 25 के तहत अपने आराध्य का सार्वजनिक पूजन व प्रचार-प्रसार के अधिकार से किसी को भी वंचित नहीं किया जा सकता।

बाघेश्वर धाम का समर्थन करते हुए उनका विरोध करने वालो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

Bageshwar Dham : आज के आयोजन में  सत्यनारायण पांडेय, आर पी मिश्रा, नरेंद्र गोपाल, विनोद अवस्थी, सुरेंद्र दुबे, अनिल तिवारी, प्रमोद अवस्थी, उमेश पांडेय, संतोष सोनीजी, विनय सोनी, ईश्वर तिवारी, भूपेंद्र यादव, काजल सोनी, आख़िलानन्द पांडेय, अक्षय सिंह, राजेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में धर्मनिष्ठ, जागरूक हिंदू एकत्रित हुए।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech