रायपुर, 21 जनवरी .राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ( Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur Chhattisgarh ) में कुलपति नियुक्ति हेतु गठित समिति को पैनल प्रस्तुत करने के समय में चार सप्ताह की वृद्धि दी गई है। यह वृद्धि छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 13(5) में निहित प्रावधान के तहत् की गई है। कुलपति के लिए कई दावेदार प्रोफेसर लगे हुए हैं ।
Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur news : उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2022 को कुलाधिपति सुश्री उइके द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति नियुक्ति हेतु समिति का गठन किया गया था। समिति को अधिसूचना प्रसारित होने की तिथि से छहः सप्ताह के अंदर कुलपति नियुक्ति के लिए तीन व्यक्तियों ।का पैनल कुलाधिपति को प्रस्तुत 1करना था। अब पैनल प्रस्तुत करने के लिए चार सप्ताह का समय और दिया गया है। वर्तमान में यहाँ प्रोफेसर केएल वर्मा कुलपति के रूप में कार्यरत हैं उनका कार्यकाल जल्द पूरा हो रहा है।