- सेंटेनियल इंटर कॉलेज, गोलागंज लखनऊ में अपराह्न 2:30 बजे बैठक होगी
- नवीन पेंशन योजना, शिक्षकों के बकाया अवशेषों पर होगी चर्चा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद लखनऊ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की आज सेंटेनियल इंटर कॉलेज, गोलागंज लखनऊ में अपराह्न 2:30 बजे बैठक होगी। बैठक के प्रारंभ में संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्र नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सदस्यों का परिचय कराएंगे। इसी के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष/मंत्री द्वारा जिला संगठन में वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के प्रस्तावित मनोनयन पर विचार कर उसकी स्वीकृति की जाएगी।
बैठक में नवीन पेंशन योजना, शिक्षकों के बकाया अवशेषों एवं शिक्षा भवन के कार्यालय में लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के लिए कार्ययोजना पर विचार कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। डा0 आर0के0 त्रिवेदी ने जिलाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के परिचय समारोह में सम्मिलित होकर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का उत्साहवर्धन करें।