लखनऊ 14 जनवरी . नारायण सेवा संस्थान (Narayan Sewa Sansthan lucknow ) के तत्वावधान में आज सेवा संस्थान भवन (बरेठी देवा) रोड में सिलाई , कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष प्रभु नारायण (राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन) ने कहा कि , सेवा संस्थान की ओर से क्षेत्रीय ग्रामीण जनों को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने की दूरगामी योजना बनाई गई है। साथ ही किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्राकृतिक खेती एवं कृषि आधारित रोजगार सृजन हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने आवाहन किया कि , संस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए लोग बढ़ चढ़कर सहयोग करें ताकि स्थानीय स्तर पर ग्रामीण जन जीवन आधारित रोजगार का सृजन हो सके और ग्रामीण प्रतिभावों का पलायन रोका जा सके। मुख्य वक्ता मा० कौशल जी प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों को और अधिक गतिशील व सतत बनाने का आवाहन करते हुए कहा की ,स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक है कि सेवा कार्य को बिना किसी स्वार्थ के किया जाये क्योंकि सेवा कार्य ईश्वरीय कार्य है।
उन्होंने लोगों का आवाहन किया कि लोग संस्थान (Narayan Sewa Sansthan lucknow ) से जुड़कर समाज को विभिन्न सेवा परख कार्यो से जोड़कर समाज को नई दिशा दे ताकि समाज व राष्ट्र मजबूत बना रहे और भारत को विश्व गुरु बनाने की संकल्पना साकार हो सके। कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी अजय श्रीवास्तव अज्जू , ने बताया कि , सेवा संस्थान के माध्यम से क्षेत्रीय बालिकाओं , महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि , शीघ्र ही संस्थान के माध्यम से हस्तशिल्प व कृषि आधारित अन्य प्रकार के प्रशिक्षण देने की भी बहुआयामी योजनायें संचालित की जायँगी।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान (Narayan Sewa Sansthan lucknow ) उपाध्यक्ष समाजसेवी विपिन सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी राजरानी रावत ने किया। अतिथियों को महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , उपाध्यक्ष दिवाकर मिश्र व समाजसेवी परशुराम रावत द्वारा भारत माता का चित्र व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्य विधानपरिषद अवनीश सिंह , एमएलसी अंगद सिंह , मालवीय मिशन बहराइच अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिवाकर मिश्र , नारायण सेवा संस्थान (Narayan Sewa Sansthan lucknow ) संरक्षक नारायण शर्मा , समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार गौरव , पदाधिकारी रजनीश कुमार , मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता , प्रदीप मिश्र , गौरव श्रीवास्तव , अभिषेक दुबे , समेत हजारों ग्रामीणजन उपस्थित रहे। समापन अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी चेयरमैन शेलेन्द्र सिंह , समाजसेवी संजीव श्रीवास्तव , कार्यक्रम संयोजक अजय श्रीवास्तव , समाजसेवी विपिन सिंह व समाजसेवी अभिषेक गुप्ता द्वारा किया निर्धन अशक्त व वृद्ध जनों को कम्बल भी वितरित किया गया और नर सेवा नारायण सेवा का सामुहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का समापन सामाजिक समरसता भोज के साथ हुआ।