Breaking News

lucknow teachers news : शिक्षकों के मसीहा स्व0 ओम प्रकाश शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर 16 जनवरी को लखनऊ की सभी इकाइयों में होंगी श्रद्धांजलि सभाएं

लखनऊ . om prakash sharma ex mlc news :  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, लखनऊ संगठन के प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर शिक्षकों के मसीहा स्व0 ओम प्रकाश शर्मा (om prakash sharma ex mlc, )की दूसरी पुण्यतिथि पर दिनांक 16 जनवरी, 2023 को जनपद की सभी इकाइयों में श्रद्धांजलि सभा होगी और अपनी समस्याओं – पुरानी पेंशन की बहाली, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्तें, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान आदि मांगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर प्रेषित किए जाएंगे।  इसी के साथ अपराह्न 1:00 बजे संगठन के केंद्रीय कार्यालय – 109 विधायक आवास, राजेंद्र नगर में श्रद्धांजलि सभा होगी।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech