Breaking News

CG education news : इंस्पायर अवार्ड मानक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 और 19 जनवरी को दुर्ग में, सत्र 2023-24 में पंजीयन के लिए 90 हजार का लक्ष्य

  • चयनित होने वाले प्रोजेक्ट, मॉडल, आइडिया का राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में होगा प्रदर्शन 

रायपुर, 11 जनवरी.इंस्पायर अवार्ड मानक की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता (State level exhibition and competition of Inspire Award ) का आयोजन 18 एवं 19 जनवरी 2023 को खालसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग (Durg chhattisgarh ) में किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित 3552 प्रतिभागियों में से चयनित 241 प्रतिभागियों द्वारा तैयार मॉडल, प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस प्रदर्शनी (State level exhibition and competition of Inspire Award ) में राज्य स्तर पर चयनित मॉडल, प्रोजेक्ट के लिए 19 और 20 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय नवप्रवर्तक प्रतिष्ठान अहमदाबाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में चयनित प्रतिभागियों के लिए दो दिवसीय मेंटरशीप प्रोग्राम का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें एनआईटी, आईआईटी, आईआईआईटी के विशेष-विशेषज्ञों, प्रोफेसर द्वारा चयनित प्रतिभागियों को उनके प्रोजेक्ट, मॉडल, आइडिया को और अधिक बेहतर और उपयोगी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

राज्य स्तर पर चयनित प्रोजेक्ट, मॉडल, आइडिया को बेहतर बनाने डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (डी.एस.टी.), नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एन.आई.एफ.) द्वारा प्रतिभागियों द्वारा आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करायी जाती है। राज्य स्तर पर चयनित होने वाले प्रोजेक्ट, मॉडल, आइडिया का प्रदर्शन राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में किया जाएगा।

संचालक लोक शिक्षण सुनील कुमार जैन ने प्रतियोगिता आयोजन (State level exhibition and competition of Inspire Award )  के संबंध में संचालनालय में बैठक लेकर जिलों से आए इंस्पायर आवार्ड मानक के जिला नोडल अधिकारियों को मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा सत्र 2023-24 में इंस्पायर अवार्ड मानक में पंजीयन के लिए 90 हजार का लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य का आपूर्ति के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि सत्र 2022-23 में नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंस्पायर अवार्ड मानक (State level exhibition and competition of Inspire Award ) की 9वीं राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता 2020-2021 के आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित 27 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इनमें रायपुर जिले से दिल्ली पब्लिक स्कूल के अदित सिंह द्वारा निर्मित ‘बायोडिग्रेडेबल नेचुरल स्वीटनर कोटेड डिस्पोजेबल कप विथ इम्बेडेड मेडिसिन इम्यूनोबुस्टर हर्ब मिक्सचर‘ प्रोजेक्ट चयनित हुआ। इसके अलावा विच्क्षण जैन विद्यापीठ कुम्हारी दुर्ग के छात्र हरित चंचानी द्वारा घरों में प्रयुक्त गैस सिलेण्डर के लिए ‘चाईल्ड सेफ्टी लॉक‘ का प्रस्तुत दोनों मॉडल, प्रोजेक्ट राष्ट्रीय प्रदर्शनी में चयनित हुआ, जो छत्तीसगढ़ राज्य के लिए उपलब्धि है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech